शिकायत के बाद भी नहीं रुका खलिहान की भूमि पर खड़ंजा निर्माण कार्य
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली – भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध खलिहान की भूमि पर खड़ंजे का निर्माण करवाए जाने के संबंध में समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र को देकर ग्राम प्रधान के विरुद्ध किए शिकायत- पूरा मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जगतपुर बरदरा का है जहां ग्राम प्रधान द्वारा खलिहान की भूमि (संख्या 206) पर अवैध तरीके से खड़ंजे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ।
जिसको लेकर उक्त ग्राम वासियों ने लगातार विरोध कर रहे हैं, लेकिन ग्राम प्रधान दबंग होने के कारण ग्रामवासी खुलकर विरोध करने से डरते हैं। जिस भूमि पर खड़ंजे का निर्माण कार्य हो रहा है वह निर्माण कार्य प्रधान द्वारा अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए किया जा रहा है जिसका सार्वजनिक नहीं है। मेरे द्वारा भी राजस्व के संबंधित अधिकारियों से लगातार शिकायत किया गया है लेकिन ग्राम प्रधान व राजस्व के अधिकारियों के साठ-गांठ के चलते अभी तक अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेगा।
खडंजा निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।
अतः इसी संबंध में किसान यूनियन के आधा दर्जन पदाधिकारीयों ने समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी डलमऊ को शिकायती पत्र को देकर खलिहान की भूमि (संख्या 206) पर खड़ंजे के निर्माण कार्य को रोके जाने की मांग की हैं।