हरचंदपुर प्रेस क्लब का हुआ गठन
हर पल निगाहें/बृजेंद्र गुप्ता
हरचंदपुर रायबरेली- श्री हनुमान कुटी मंदिर में स्थानीय पत्रकारों की सहमति से हरचंदपुर प्रेस क्लब का गठन किया गया ।
बुधवार को कस्बा स्थित श्री हनुमान कुटी मंदिर परिसर में नये प्रेस क्लब के संरक्षकगण राजेंद्र कौशल व अजीत सिंह के सानिध्य में ब्लॉक प्रेस क्लब की चयनित कार्यकारिणी में संतोष चौरसिया (अध्यक्ष), अनिल श्रीवास्तव (महामंत्री) के अलावा चार उपाध्यक्ष बृजेंद्र गुप्ता, मनमोहन तिवारी,दीपक सिंह, मनीष अवस्थी को पदाधिकारी चयनित किया गया, वही सौरभ बाजपेई को संगठन का सचिव व अभिषेक जायसवाल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई, गौरव कौशल, अभय सिंह,आदित्य बाजपेई को संगठन का सदस्य बनाया गया है।
नवगठित संगठन के संरक्षक राजेंद्र कौशल, अजीत सिंह ने कहां कि संगठन से बल मिलता है जिसके बन जाने से सभी को कार्य करने में मदद मिलेगी किसी भी परेशानी पर संगठन मजबूती से खड़ा हुआ मिलेगा।