सदर विधायक ने अमृत सरोवर बंदीपुर का किया लोकार्पण

सदर विधायक ने अमृत सरोवर बंदीपुर का किया लोकार्पण

हर पल निगाहें ब्यूरो 

रायबरेली-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत निर्मित अमृत-सरोवर बंदीपुर विकासखंड अमावां का मा० विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा श्रमिकों द्वारा मनरेगा योजना से बनाये गये इस सरोवर में जल संरक्षण के उद्देश्य के साथ-साथ इसका सौंदर्यीकरण करते हुए ग्राम वासियों के लिये स्थानीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है। अमृत सरोवर में फेन्सिंग, शोभाकार वृक्षारोपण, इन्टरलाकिंग पाथ-वे, बैठने हेतु बेंच, इनलेट-आउटलेट, गेट व फ्लैग होस्टिंग स्टैंड आदि का निर्माण कराया गया है।  

 माननीय विधायक सदर ने ग्रामवासियों को इस परिसम्पत्ति के निर्माण हेतु बधाई दी एवं अन्य ग्राम पंचायतों में इस तरह के निर्माण कार्य कराये जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस तालाब की सौन्दर्यता को बनाये रखते हुए ग्राम सभा के स्तर पर ही इसकी साफ-सफाई व रखरखाव की नियमित व्यवस्था की जायें। मा० विधायक सदर द्वारा अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण भी किया गया।
          इस मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह द्वारा अपने सम्बोधन के दौरान अमृत सरोवर के निर्माण से ग्रामीण पर्यटन व जल संरक्षण के लाभों पर ग्राम वासियों के साथ चर्चा की गयी।
          इस अवसर पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ-साथ विकास खण्ड के अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!