ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे 76 वें गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के पश्चात् भूतपूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया
एच.पी.एन. न्यूज़/संवाददाता
हरचंदपुर रायबरेली-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर 76 वें गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम के अवसर पर झंडारोहण के पश्चात् भूतपूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
हरचंदपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया इसके पश्चात भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें कार्यक्रम मे फूल माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी रमेश कुमार शुक्ला रहे।
पूर्व सैनिक शिवप्रताप सिंह ने सैनिकों का सम्मान करने के लिए कांग्रेस संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि देश की सेवा में जान न्योछावर करने वाले सपूत सैनिक रक्षा के लिए कुर्बानी दे देते है यहां पर संगठन ने सैनिकों की सेवा में यह पुनीत कार्य है।
सैनिकों के सम्मान के पश्चात स्थानीय पत्रकारों को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
सम्मानित सैनिकों में संतबक्श सिंह,अजय सिंह, राकेश कुमार सिंह, मनोज यादव, श्रीपाल जी, अयोध्या प्रसाद यादव,मणिभान सिंह, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, राजित राम तिवारी, प्रेम कुमार मिश्र, शिवनाथ सिंह,योगेश सिंह, ओम प्रकाश पाल,गुरू प्रसाद जी उपस्थित थे
कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी अजीत कुमार सिंह, मनोज तिवारी,वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह, पुरी जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह उर्फ चिकने, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद बाजपेई, विधानसभा अध्यक्ष सौरभ अवस्थी, ब्लॉक महामंत्री प्रमोद अवस्थी, अनूप अवस्थी, हरीश द्विवेदी, सचिव नितिन सिंह, धनंजय सिंह, अमिताभ कुंवर, संदीप सैंडी, तेज बहादुर सिंह, छोटेलाल, इसरार , किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सिंह टाइगर, रूपेश सिंह, ओमप्रकाश पाल, अरुण यादव लक्ष्मीकांत मिश्रा, रमेश मौर्य, संदीप तिवारी संतलाल, दिनेश त्रिवेदी, मोहम्मद यूनुस, रामेश्वर लोधी, कल्लू गौतम, शिवमोहन, सत्यम आदि लोग मौजूद थे।