76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में झंडा फहराया गया
एच.पी.एन. न्यूज़/संवाददाता
हरचंदपुर रायबरेली-ब्लॉक क्षेत्र में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं में झंडा फहराया गया।
संविधान की परिकल्पना के प्रतिपादित होने के उपलक्ष्य में विशेष तिथि 26 जनवरी जो राष्ट्रीय पर्व का प्रतीक है।
ब्लॉक क्षेत्र में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना परिसर में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने झंडा रोहण किया वही विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता दयानंद शाह ने झंडा रोहण कर संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डाला, रेलवे स्टेशन मुख्यालय पर स्टेशन अधीक्षक जे.के. पांडेय, सहायक इंद्रपाल व उपासना देवी ने झंडा रोहण कर तिरंगे को सैलूट किया।
ब्लाक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी शिवकुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ सचिन निगम मय स्टाफ झंडा रोहण किया।
इसके अलावा कृषि रक्षा इकाई, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक, उत्तर प्रदेश बडौदा ग्रामीण बैंक पर प्रबंधकों द्वारा झंडा रोहण किया गया।
स्थानीय स्कूलों में भी झंडा रोहण कर कार्यक्रम कर मिष्ठान वितरित किया गया।