रायबरेली जनपद के वाहन चलाने के लाइसेंसों की टेस्टिंग,,आई.डी.टी.आर,, हरचंदपुर मे
गौरव कौशल/हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के आदेशानुसार जनपद रायबरेली के समस्त वाहन चलाने वाले चालकों के लाइसेंसों की टेस्टिंग हरचंदपुर स्थित आई.डी.टी.आर टेस्टिंग ट्रैक पर की जाएगी परिवहन विभाग कार्यालय ने जानकारी दी कि दिनांक 03-02- 2025 से 16-02-2025 तक दोपहर 2:00 बजे से 6:0 बजे तक की जाएगी।
जिसमें रायबरेली जिले के समस्त लाइसेंस के आवेदकों से निवेदन किया गया है कि वह समय पर उपस्थित होकर टेस्टिंग प्रक्रिया में शामिल हो।