नगर पंचायत अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी ने जीते हुए खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित

नगर पंचायत अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी ने जीते हुए खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया प्रोत्साहित

हर पल निगाहें संवाददाता 

रायबरेली- बछरावां नगर पंचायत के कार्यालय में ताइक्वांडो की प्रतियोगिता जीत के आए खिलाड़ियों का फूल माला पहना के स्वागत एवं सम्मान किया गया और मुंह मीठा कराया गया अधिकारियों ने कोच संध्या मैंम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उनसे ऐसे ही कार्यक्रम चलाने को कहां अधिशासी अधिकारी राम आशीष वर्मा ने बताया कि महिलाओं एवं लड़कियों के लिए मार्शल आर्ट अति आवश्यक है प्रत्येक महिला व बच्चियों को इस कला को अवश्य सीखना चाहिए नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी ने कहा जिस तरह हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं ऐसे ही लहराते रहे अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते रहे हम आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार है ताइक्वांडो प्रतियोगिता लखनऊ के लालजी टंडन हॉल चौक स्टेडियम में 30 व 31 जनवरी को आयोजित हुई थी जिसमें रायबरेली जनपद के बछरावां क्षेत्र से अलग-अलग भाग वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त देकर खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किया जिसमें की स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले रुद्र प्रताप सिंह, विघ्नेश शर्मा, दीपांशी ,अरबाज खान ,मोहम्मद रेहान ,रहे वही रजत पदक इशिका वर्मा ,श्लोक तिवारी, शाश्वत गौतम ,उन्नति सिंह, कुणाल ,प्रथम मिश्रा ,और आभा ने अपने नाम किया सभी जीते हुए खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कोच संध्या मैम को बताया 

इस कार्यक्रम में सभी वार्डों के वार्ड सदस्य शाहित तमाम कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!