महंत राजू दास के खिलाफ न्यायालय में दायर हुआ परिवाद

महंत राजू दास के खिलाफ न्यायालय में दायर हुआ परिवाद

अगली सुनवाई 20 फरवरी को

 हर पल निगाहें संवाददाता 

रायबरेली -अयोध्या के महंत राजू दास द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर सपा नेता एवं अधिवक्ता अखिलेश माही ने महंत राजू दास के खिलाफ रायबरेली न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है जिसमें न्यायालय ने केस को पंजीकृत कर महंत राजू दास को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली तारीख़ 20 फरवरी लगायी है |

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा प्रयागराज महाकुम्भ में लगाए जाने के बाद राजू दास के द्वारा सोशल मीडिया पर नेता जी मुलायम सिंह के बारे अभद्र टिप्पणी की गयी थी जिसको लेकर सपा समर्थकों ने भारी नाराजगी जताई थी इसी को लेकर सपा नेता एवं अधिवक्ता अखिलेश माही ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय कोर्ट न. 19 रायबरेली में अन्तर्गत धारा 66A आई टी एक्ट 299,353(2),356(1),356(2)बी एन एस के अन्तर्गत परिवाद दाखिल करते हुए न्यायालय से महंत राजू दास को तलब कर दंडित किए जाने का निवेदन किया है | जिसमें कोर्ट नंबर 19 ने राजू दास को नोटिस जारी कर दिया है और अगली तारीख़ 20 फरवरी नियत की है |

सपा नेता एवं अधिवक्ता अखिलेश माही ने कहा कि नेता जी करोड़ों पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए मसीहा है आज पंचायतों में पिछड़े और दलित वर्ग के प्रतिनिधि दिखते हैं तो यह सिर्फ नेता जी के कारण ही सम्भव हो पाया है राजू दास ने ना केवल नेता जी का अपमान किया है बल्कि उन पंचायत प्रतिनिधियों का भी अपमान किया है | देश के जवान के शहीद होने के बाद अगर परिजनों को जवान के अंतिम दर्शन मिल पाते हैं तो यह भी नेता जी की ही देन है राजू दास ने अपरोक्ष रूप से देश शहीद जवान और उनके परिजनों का भी अपमान किया है | देश के पिछड़ो को अगर आज समाज में सम्मान मिल पा रहा है तो यह भी नेता जी की जगाई हुई चेतना के कारण ही सम्भव हो पाया है, राजू दास ने देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत की है देश के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो इसीलिए मैंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि राजू दास के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!