प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना हेतु 15 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना हेतु 15 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

हर पल निगाहें संवाददाता 
रायबरेली-मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण इरफानुल्लाह खान ने बताया है कि मत्स्य विभाग की संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना हेतु वर्ष 2024-25 में परियोजनाओं- निजी भूमि में तालाब निर्माण एवं प्रथम वर्ष निवेश, निजी भूमि में तालाब निर्माण खारा जल एवं प्रथम वर्ष निवेश, बायोफ्लॉक तालाब निर्माण, मत्स्य बीज हैचरी, रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण, इन्सुलेटेड व्हीकल, मत्स्य विक्रय केन्द्र, कियोस्क निर्माण/सजावटी मछली कियोस्क, मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स, व अन्य हेतु 01 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल खुला है, इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु विस्तृत जानकारी पोर्टल एवं कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, रायबरेली से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है, विभिन्न  परियोजनान्तर्गत विभाग द्वारा परियोजना अंश की अनुदान धनराशि-सामान्य/अ०पि०व० 40 प्रतिशत एवं अनु०जा०/अनु०ज०जा० तथा महिलाओं हेतु 60 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा देय है, अवशेष लाभार्थी अंश की धनराशि आवेदकों द्वारा स्वयं के संसाधनों से व्यय की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!