दिल्ली और मिल्कीपुर जीत के जश्न में डूबे भाजपाई , नेताओं ने कहा रच दिया इतिहास 

दिल्ली और मिल्कीपुर जीत के जश्न में डूबे भाजपाई , नेताओं ने कहा रच दिया इतिहास 

हर पल निगाहें संवाददाता 

ऊंचाहार , रायबरेली-दिल्ली राज्य विधान सभा चुनाव और यूपी के मिल्कीपुर विधान सभा उपचुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और पटाखे दागकर तथा मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की ।

      नगर के मुख्य चौराहा पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए और  भाजपा की जीत पर जमकर नारेबाजी की ।

 कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा गोले दागकर अपनी खुशी जाहिर की । 

इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता ने कहा कि दिल्ली की जीत ऐतिहासिक है ।

 दिल्ली की जनता को आप के कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है, अब दिल्ली में विकास के लिए नई सरकार बनने जा रही है, उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश से सपा समाप्त होने जा रही है । मिल्कीपुर व दिल्ली चुनाव प्रचार में मै वहां गया था , हमने वहां के जन जन में भाजपा के लिए समर्थन प्यार देखा था , जिसका आज परिणाम सामने है ।

 इस मौके पर  भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, सुशील कौशल ,विनीत कौशल ,पंकज तिवारी ,सोनू सोनी,गुड्डन यादव, अरविंद शर्मा, विजयपाल, मोहन चौरसिया, संदीप पटेल अमरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!