पीडीए को मजबूत करने के लिए जन पंचायत का आयोजन
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली-समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर पीडीए पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, शोषितों, वंचितों एवं आधी आबादी को न्याय व अधिकार दिलाने हेतु जनजागरण के लिए पीडीए जन पंचायत का आयोजन मंगलवार की शाम विधानसभा 180 के वार्ड नंबर 22 मोहल्ला खालीसाहट में किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओ को घर-घर पीडीए पर्चा पहुंचाने की अपील की गई है। साथ ही जनता को यह समझाने के लिए भी कहा गया है कि प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और वो समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान भी देते रहे हैं। क्योंकि बाबा साहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी। कार्यक्रम आयोजन इज़हार खान (अज्जू) और संचालन नय्यर इस्लाम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष दादा ओपी यादव, अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद (रज्जू खान), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी से विनायक सोनकर, सदर विधानसभा अध्यक्ष कल्लू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष हसीन अहमद, जिला सचिव मो0 मुशीर, नय्यर इस्लाम, इज़हार खान (अज्जू), लोहियावाहिनी जिलाध्यक्ष फहीम सिद्दीकी, मो0 कैफ, मो0 वैस, मो0 इकराम, अफसर अली, मो0 इलियास, मो0 कय्यूम, जमील, मो0 शादाब, पप्पू, मो0 आरिफ, मो0 शराफत, एजाज, मो0 तौसीफ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।