किसान कन्हैयालाल मौर्य ने सौ वृक्ष फॉर्म हाउस में लगवायें
हर पल निगाहें/बृजेंद्र गुप्ता
हरचंदपुर रायबरेली-“महागनी” के वृक्षों का वृक्षारोपण से पर्यावरण को स्वस्थता के साथ कमाई का जरिया भी होगा, क्षेत्र के किसान कन्हैयालाल मौर्य ने सौ वृक्ष फॉर्म हाउस में लगवायें।
हरचंदपुर कस्बा व ब्लाक क्षेत्र निवासी कन्हैयालाल मौर्य ने शिव शक्ति एग्रोटेक लिमिटेड के द्वारा महागनी के सौ वृक्षो को अपने फॉर्म हाउस में लगवाने के लिए क्रय किया जिसके एक वृक्ष की कीमत एक सौ पचास रुपये है कंपनी के सपरवाइजर की देख-रेख में यह वृक्ष रोपित किए गये।
महागनी वृक्ष से पर्यावरण संतुलित रहेगा और इसकी लकड़ी बीस से तीस हजार स्क्वायर फीट के साथ फूल व पत्तियों में औषधि गुण से दवाई भी निर्मित की जाती है।
यह महागनी वृक्ष कम पानी में भी शीघ्र बढ़ता है इसकी लकड़ी की उपयोगिता महंगे वाध मंत्रो में की जाती है इसी कारण इस लकड़ी की उपयोगिता बढ़ जाती है और दस साल में लाखों रुपए की कमाई का जरिया भी बनती है लोगों से अपील की गयी कि इस महागनी के वृक्षो का रोपण कर अपनी आर्थिक स्थित सुदृढ़ करें।