महाशिवरात्रि के दृष्टिगत भवरेश्वर मंदिर में चलाया गया विशेष सफाई अभियान

महाशिवरात्रि के दृष्टिगत भवरेश्वर मंदिर में चलाया गया विशेष सफाई अभियान
हर पल निगाहें संवाददाता 
रायबरेली:- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में उप जिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव के नेतृत्व में महाशिवरात्रि के दृष्टिगत वि0ख0 बछरावां में स्थित भवरेश्वर मंदिर सुदौली में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

 उक्त कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने प्रतिभाग कर सफाई अभियान में श्रमदान किया।
          उल्लेखनीय है कि सुदौली में भवरेश्वर मंदिर स्थित है, महाशिवरात्रि में काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन मंदिर में होता है, जिसके दृष्टिगत एसडीएम महराजगंज के नेतृत्व में तहसील महराजगंज के समस्त स्टाफ जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल व अन्य कार्मिक तथा विकास खण्ड बछरावां व विकास खण्ड शिवगढ़ का समस्त स्टाफ संबंधित खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में नगर पंचायत बछरावां व नगर पंचायत शिवगढ़ का समस्त स्टाफ अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानगण अपने पंचायत स्टाफ व सफाई कर्मियों के साथ तथा मंदिर कमेटी के प्रबंधक अपनी कमेटी के सदस्यों के साथ सम्मिलित होकर सई नदी, मंदिर परिसर व पहुंच मार्ग में वृहद साफ सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने श्रमदान किया, जिससे महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं के आवागमन व दर्शन करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो और वह सुखद अनुभूति के साथ दर्शन कर सके।
          इस अवसर पर तहसीलदार महाराजगंज मंजुला मिश्रा सहित संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण, समाजसेवी, प्रधानगण, सफाई कर्मी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!