समस्त प्रधानाचार्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सस्पेंड डाटा का परीक्षण कर साक्ष्य सहित आख्या कराए उपलब्ध : महिमा

समस्त प्रधानाचार्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सस्पेंड डाटा का परीक्षण कर साक्ष्य सहित आख्या कराए उपलब्ध : महिमा

हर पल निगाहें संवाददाता 
रायबरेली-जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी महिमा ने  बताया है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 के छात्र/छात्राओ द्वारा छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया है। छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन पत्रों का विभिन्न बिंदुओं पर परीक्षण स्टेट एन०आई०सी० एवं खाते का पी०एफ०एम०एस० सॉफ्टवेयर द्वारा किया गया। परीक्षण के उपरान्त संदेहास्पद डाटा जनपद की लॉगिन पर प्राप्त हुआ है। सम्बन्धित विद्यालयों द्वारा डाटा का परीक्षण कर साक्ष्य सहित आख्या स्पष्ट संस्तुति के साथ इस कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है।

          जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा है कि समस्त संबंधित प्रधानाचार्य को अपने स्तर से उक्त डाटा प्राप्त कराते हुए, सस्पेक्ट डाटा का परीक्षण कर स्पष्ट संस्तुति के साथ साक्ष्य सहित आख्या जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय को 24 फरवरी 2025 तक उपलब्ध कराये। ताकि प्राप्त आख्या एवं साक्ष्य के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!