जनपद के प्रभारी मंत्री ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी उपलब्ध कराये जाने का प्रतीकात्मक चेक किया प्रदान

जनपद के प्रभारी मंत्री ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी उपलब्ध कराये जाने का प्रतीकात्मक चेक किया प्रदान

हर पल निगाहें संवाददाता 

रायबरेली- मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ में प्रदेश के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार रायबरेली में किया गया। इस कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के लगभग 100-150 लाभार्थी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी के उज्ज्वला कार्यक्रम के सम्बोधन को सुना गया। इस कार्यक्रम में जनपद में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0/जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान जी उपस्थित रहे, मा० मंत्री जी द्वारा उज्ज्वला योजना के 10 लाभार्थियों एवं उपस्थित अन्य समस्त उज्ज्वला लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा होली के त्यौहार पर सब्सिडी रू0 511.95 का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया।

       इस अवसर पर मा0 विधायक सलोन अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी एवं ऑयल कम्पनियों के विक्रय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!