सीडीओ की अध्यक्षता में डी0एस0आर0सी0 की बैठक सम्पन्न

सीडीओ की अध्यक्षता में डी0एस0आर0सी0 की बैठक सम्पन्न

हर पल निगाहें संवाददाता 
रायबरेली-जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डी0एल0आर0सी0)/जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (बैंकर्स) की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंडित दीनदयाल रोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ओ0डी0ओ0पी0 योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं हेतु लंबित आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
          मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित किया जाए, इसके साथ ही उन्होंने विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आवेदन पत्रों को बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए समस्त सरकारी योजनाओं में अपना हर सम्भव योगदान दें, जिससे शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हो सके।
          इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रूपेश दुबे, आरबीआई प्रतिनिधि अपराजिता सहित अन्य अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!