ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रशिक्षण 

ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रशिक्षण 

हर पल निगाहें संवाददाता 

रायबरेली-ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल फाउंडेशन द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। संस्था के कार्यालय में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समुदाय के सदस्यों को स्व-सहायता समूह  के गठन, उसकी कार्यप्रणाली और इससे जुड़े सामाजिक एवं आर्थिक लाभों की जानकारी देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत पहल फाउंडेशन के संस्थापक श्री यादवेंद्र सिंह एवं परियोजना SAKSHAM के परियोजना प्रबंधक लवप्रीत द्वारा की गई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और प्रशिक्षण सत्र के उद्देश्य तथा महत्व को स्पष्ट किया।

प्रशिक्षण सत्र में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से श्री तीरथ राज एवं दिनेश कुमार ने SHG की उपयोगिता, गठन की प्रक्रिया, और इससे ट्रांसजेंडर समुदाय को प्राप्त होने वाले लाभों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि SHG के माध्यम से समुदाय के सदस्य आत्मनिर्भर बन सकते हैं और विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं।

इस कार्यक्रम में लगभग 50 ट्रांसजेंडर सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विशेष बात डेरा गुरु पूनम नायक, राज नायक और जगदंबा नायक,हीना नायक

की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने अनुभव और मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

पहल फाउंडेशन का यह प्रयास ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने और उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है। संस्था आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण और सहयोगात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!