समस्त ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा वृहद स्वच्छता अभियान

समस्त ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा वृहद स्वच्छता अभियान
हर पल निगाहें संवाददाता 
रायबरेली-शासन व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत जनपद के समस्त 980 ग्राम पंचायतों में 01 से 30 अप्रैल, 2025 तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रोस्टर लगाकर सफाई कर्मचारियों के माध्यम से झाड़ी कटाई, नाली सफाई, एंटी लार्वा एवं दवा का छिड़काव फॉगिंग आदि का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें राज्य स्तर पर जनपद की प्रगति प्रतिशत सराहनीय है।
          जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने बताया कि आज जिला सलाहकार  प्रेरित कटियार द्वारा विकासखंड-राही की ग्राम पंचायत खनुवा, सूरजकुण्डा, उदरेहटी एवं इकौना का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें रोस्टर के अनुसार लगाये गये समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित एवं साफ-सफाई का कार्य करते पाये गये।
          इसके अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिला सलाहकार राहुल सिंह के साथ विकासखंड डलमऊ की ग्राम पंचायत कठगर एवं तेरूखा का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायत से निकलने वाले कूड़े को ई-रिक्शा के माध्यम से एकत्रित कर निस्तारित कराये जाने के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गये साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि साफ-सफाई हेतु रोस्टर के अनुसार लगाए गए कर्मचारियों के क्रॉस वेरिफिकेशन हेतु अन्य विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पं०) को नामित किया गया है, जिनके द्वारा प्रतिदिन स्थलीय निरीक्षण करते हुए कराये गये कार्यों एवं नामित कर्मचारियों की उपस्थिति का अनुश्रवण किया जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहकर टीम भावना के साथ ग्राम पंचायत में झाड़ी कटाई, नाली सफाई, एंटी लार्वा एवं दवा का छिड़काव फॉगिंग आदि का कार्य किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!