28 अप्रैल को नीलामी निविदा आमंत्रित
रायबरेली– सेनानायक ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि 25 वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली के गेट संख्या-1 मुख्य द्वार के बगल में परशदेपुर की मेन रोड पर 02 दुकानों को संचालित करने हेतु दो वर्ष के लिये ठेकेदार/व्यक्ति चयन के लिये 28 अप्रैल 2025 को निविदा आमंत्रित की जाती है।
उन्होंने बताया है कि अधिकतम निविदा प्राप्त होने वाले व्यक्ति/ठेकेदार के पक्ष में निविदा स्वीकृत की जायेगी तथा निविदा की नियम एवं शर्तों को पूर्ण करने के पश्चात ही कब्जा प्रदान किया जायेगा। निविदा किसी भी समय सेनानायक द्वारा निरस्त की जा सकती है, जिसका कारण बताने हेतु बाध्य नहीं होगे। निविदा के सम्बन्ध में अन्य नियम व शर्ते लागू रहेगी। निविदा फार्म रजिस्टर्ड डाक से नियत समय के अंदर अथवा स्वयं उपस्थित होकर दे सकते है। निविदा फार्म कार्यालय से 100 रू० नकद देकर प्राप्त कर सकते है। निविदा फार्म के साथ सम्बन्धित व्यक्ति अपनी आधार कार्ड / पैन कार्ड की छायाप्रति संलग्न करेगा। अधिक जानकारी के लिए सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली कार्यालय संपर्क कर सकते हैं।