पहलगाम हमले के विरोध में प्रेस क्लब ने निकाला कैंडल मार्च मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
हर पल निगाहें संवाददाता
हरचंदपुर रायबरेली- हरचंदपुर प्रेस क्लब के आह्वान पर स्थानीय लोगों के द्वारा प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ पहलगाम हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया यह मार्च हरचंदपुर के प्राचीन हनुमान कुटी मंदिर से निकाल कर बाजार के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पर ही समाप्त हुआ जहां पर प्रेस क्लब के सदस्यों और स्थानीय रहवासियों ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की साथ ही आतंकवादियों के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की।
प्रेस क्लब के वरिष्ठ संरक्षक डॉ.राजेंद्र कौशल ने कहा कि सरकार आतंकवादियों के द्वारा की गई इस कायरना हरकत के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, पत्रकार संतोष चौरसिया ने भी सरकार से इस घटना के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
यहां प्रेस क्लब के साथ ही व्यापारिक संगठनों के सदस्य और नागरिक उपस्थित रहे।
इस मौके पर अनिल श्रीवास्तव,बृजेंद्र गुप्ता मनमोहन तिवारी, गौरव कौशल आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।