हीट वेब/लू से बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो:डीएम

हीट वेब/लू से बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो:डीएम

हर पल निगाहें संवाददाता 

रायबरेली -जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने हीट वेव/लू से बचाव कार्य के लिए बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों द्वारा की गयीं तैयारियों की समीक्षा की।

सीएमओ को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी सीएससी और पीएसी में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के लिए पेयजल, बैठने का स्थान,पंखे/कूलर की व्यवस्था भी कराई जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी गो-आश्रय स्थलों में बिजली, पानी, सेड और हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। पशुओं का समय-समय पर चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जाए। किसी भी प्रकार का संक्रमण पाए जाने पर तत्काल उपचार कराया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों का संचालन दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही कराया जाए। कक्षाओं में शौचालय,पेयजल व्यवस्था,विद्युत आदि को दुरुस्त कर लिया जाए। विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अनवरत बिजली सुनिश्चित कराई जाए। इस बात का ख्याल रखा जाए कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त बिजली पहुंचती रहे। बिजली कटौती से संबंधित शिकायत आने पर तत्काल उसका निस्तारण करें। विद्युत पोलो और जीर्ण-शीर्ण तारों की मरम्मत समय रहते कर ली जाए। पर्यटन विभाग को निर्देश देते उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों और पर्यटन क्षेत्र में साफ सफाई और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। नगर पालिका को निर्देश देते उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लोगों के बैठने,ठंडे पानी की भी व्यवस्था कराई जाए। ग्राम विकास विभाग और मनरेगा विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों का रखरखाव समुचित तरीके से कराया जाए और लंबित निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए।

बैठक में अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी विमल शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!