सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई शिथिलता न बरतें: खाद्य आयुक्त
हर पल निगाहें संवाददाता
रायबरेली-खाद्य आयुक्त उ0प्र0 भूपेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्र बन्नावां, कसरवां, बछरावां आदि का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने गेहूँ क्रय केन्द्र बन्नावा का निरीक्षण किया जहां पर 290 कुंटल गेहूँ खरीद की गयी जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए केन्द्र प्रभारी को कड़े निर्देश दिये कि किसानों से गेहूँ खरीद बढ़ायी जाये और लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन सभी केन्द्र प्रभारी अपने अपने केन्द्रों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गेहूँ की खरीद सुनिश्चित करायें। गेहूँ क्रय केंद्र पर खरीद कार्य पूरी सतर्कता के साथ ही निरीक्षण व प्रभावी तरीके से संचालन किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने अधिकारी से कहा कि गेहूँ क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेचने में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों। किसी भी दशा में गेहूँ क्रय केन्द्रों पर दलाल व बिचौलियां, किसान विरोधी आदि असामाजिक तत्व न दिखाई पड़े। किसानों से गेहूँ खरीद में कोई विलम्ब नही होना चाहिए तथा किसानों को उपज का मूल्य का भुगतान समय से उनके खातों में हस्तातरित हो जाना चाहिए। गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा गेहूँ की खरीद के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
खाद्य आयुक्त ने केंद्र पर आए किसानों से भी गेहूँ खरीद व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जाना तथा उनके प्रपत्रों को भी देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि नमी मापक यंत्र, बोरे, इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि व्यवस्थाए दुरुस्त रखा जाए। गेहूँ क्रय केंद्र पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखते हुए केन्द्रों पर किसानों से अधिक से अधिक नियमानुसार गेहूँ की खरीद की जाए। गेहूँ क्रय केन्द्रों निरीक्षण के दौरान खाद्य आयुक्त ने उपस्थित केन्द्र प्रभारी से रजिस्ट्रेशन फॉर्म व खरीदे गये गेहूँ को देखा तथा नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक कांटा बोरे आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा समुचित व्यवस्थओं को दुरुस्त कराने के लिये निर्देश दिये।
खाद्य आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित गेहूँ समर्थन मूल्य के अनुसार ही किसानों से ज्यादा से ज्यादा गेहूँ क्रय किया जाए एवं केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाए आदि दुरुस्त रखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।