आजीविका में वृद्धि हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली- एग्री रूरल एण्ड गंगे ग्राम रूरल टूरिज्म परियोजना के अंतर्गत रूरल सेक्टर एक्सपर्ट बंदिता सचान ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन को विकसित करने हेतु विकास खंड दीनसाह गौरा से गौरा खसपरी एवं हरिचंद पुर विकास खंड से लालूपुर खास को चिन्हित किया गया है जिसमें परियोजना के अंतर्गत 10 होम स्टे,10 गाईड,05 कहानीकार, 10 हस्त शिल्पकार 10 स्थानीय व्यंजन,10 संगीत कार 4 फार्म स्टे विकसित किए जा रहे हैं परियोजना में पर्यटन के माध्यम से स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि होगी क्षेत्र में आने वाले दर्शनीय स्थलों का प्रचार प्रसार होगा तथा जिला में पर्यटकों के आने की संख्या में वृद्धि एवं पर्यटकों का ठहराव होगा । इसी क्रम में हस्त शिल्पकार को विकसित करने हेतु 10 महिला सदस्यों को जूट के बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यदायी संस्था न्यू पब्लिक स्कूल समिति के जिला समन्वयक शाश्वत पांडे, ग्राम समन्वयक श्रेया शुक्ला,ग्राम समन्वयक हिमांशु सिंह एवम् मण्डल स्तर से उपस्थित रहेl