माननीय सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न
बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घटित दुखद घटना के पीड़ितों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु रखा गया दो मिनट का मौन
हर पल निगाहें ब्यूरो
रायबरेली-माननीय सांसद सदस्य लोकसभा संसदीय क्षेत्र रायबरेली/मा0 अध्यक्ष ‘‘दिशा’’ समिति राहुल गांधी एवं मा0 संसद सदस्य लोकसभा संसदीय क्षेत्र अमेठी/मा0 सह-अध्यक्ष ‘‘दिशा’’ समिति किशोरी लाल एवं मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बचत भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक की। बैठक में जिले के विकास से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) से सम्बन्धित समस्त योजनाओं का बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया। मा0 अध्यक्ष ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, समेकित बाल विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, डिजिटल इण्डिया-भू अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, अवस्थापना सम्बन्धी कार्यक्रम, समन्वित ऊर्जा विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जल प्रबन्धन कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा की गई।
मा0 सांसद ने जिलाधिकारी को सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य से संबंधित जन प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग से वेटरनरी डॉक्टरों की उपलब्धता और कृत्रिम गर्भाधान सुविधाओं की जानकारी ली। एनएचआई द्वारा कराये जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य की प्रगति भी जानी। जनपद में बन रहे बाईपास सड़कों पर भी चर्चा हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता की भी जानकारी ली। कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों का फालोअप कर रोजगार दिलाए। उन्होंने पूर्व में आयोजित दिशा बैठक के अनुपालन आख्या की भी समीक्षा की तथा संतोष व्यक्त किया।
बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा जन सुविधाओं से जुड़े अनेक सुझाव और समस्याओं को भी रखा गया, जिनके समाधान के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। मा0 सांसद ने कहा कि जन समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारी प्राथमिकता से समयबद्ध उसका समाधान करायें। विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु एक ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करें। जनप्रतिनिधि व अधिकारी जनपद के विकास के लिये समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य करें, जिससे जनपद विकास में अग्रणी रहे।
मा0 सांसद द्वारा बैठक में महिला हेल्पाइन नम्बर 181 पर काल करायी गयी, काल करने पर काल तुरन्त रिसीव हुयी तथा मा0 सांसद द्वारा कार्यरत कार्मिक से वार्ता करने पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
बैठक के अन्त में मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 दिनेश प्रताप सिंह द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घटित दुखद घटना के पीड़ितों के प्रति शोक संवेदना व मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने हेतु दो मिनट का मौन रखने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा।
बैठक में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत रंजना चौधरी, मा0 सदस्य विधान परिषद उमेश द्विवेदी, मा0 सदस्य विधान परिषद अवनीश कुमार सिंह, मा0 विधायक सलोन अशोक कुमार, मा0 विधायक सरेनी देवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक बछरावां श्याम सुन्दर भारती, मा0 विधायक हरचंदपुर राहुल राजपूत, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रायबरेली शत्रोहन सोनकर, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा सहित समिति के अन्य सदस्यगण व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।